राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2019 || Uttar Matric Scholarship 2019 Online Form

राजस्थान Uttar Matric Scholarship 2019

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय राजस्थान ने Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojna के लिए एक New मॉडल लॉन्च किया है सामाजिक अधिकारी मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी  Rajasthan उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप Portal को लॉन्च करते हुए बताया कि इस पोर्टल(Portal) के माध्यम से विद्यार्थियों को पूरी पारदर्शिता एवं समय पर Scholarship प्रदान की जाएगी | गुरुवार को अधिकारिक विभाग मंत्री डॉ चतुर्वेदी ने अंबेडकर भवन की सभा ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं सूचना (information) प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राजस्थान Uttar Matric Scholarship 2019 के लिए तैयार किए गए एक नए modal को लॉन्च करते हुए कहा कि इसे  पोर्टल को एनआईसी(NIC)  द्वारा तैयार किया गया था |जिसमें कई कमियां थी इसके कारण ही विद्यार्थियों को समय पर भुगतान(scholarship)  नहीं हो पा रहा था |

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2019-20

समाज कल्याण विभाग

जो विद्यार्थी नियमित BA, B.sc, B.com MA, B.ed, STC अध्ययन कर रहे हैं जो SC, ST, OBC, SBC मैं बीपीएल (BPL) एवं विकलांग विधवा की संतान हों, वे भी छात्र-छात्राएं इसमें फॉर्म भर सकते हैं|

अंतिम तारीख- 30 सितंबर 2019

राजस्थान शिक्षा विभाग के अंतर्गत उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Uttar Matric Scholarship Yojna) के तहत Online आवेदन शुरू हो गए हैं | योजना के तहत विभागीय पोर्टल(Portal) पर जा कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ समित शर्मा ने Video कांफ्रेंस में राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति (Uttar Matric Scholarship 2019) की स्वीकृति भुगतान की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी कि उन्होंने बताया कि विभाग (vibhag)का प्रयास है कि जिस वर्ष की scholarship थी उसी वर्ष छात्र को मिले इसके लिए सभी को गंभीरता से work करना है और उन्होंने एक नई website  पर यह काम चालू करने का निर्णय लिया उन्होंने ओबीसी(OBC) एवं छात्रवृत्ति को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2019 (Uttar Matric Scholarship 2019) योजना को अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों को लाभार्थी बनाया जाएगा इस योजना में non-refundable  एवं अनुरक्षण भत्ते का भुगतान(pay) scholarship के रूप में किया जाता है|

Uttar Matric Scolarship

हमारी Rajasthan सरकार आर्थिक रूप से कमजोर students की सहायता करने के लिए राजस्थान उत्तर मैट्रिक(Uttar Matric) स्कॉलरशिप योजना के रूप में बच्चों की सहायता करती है | राजस्थान शिक्षा विभाग के अंतर्गत संपादित राजस्थान उत्तर मैट्रिक Scholarship योजना 2019 के लिए Online आवेदन शुरू कर दिए गए हैं | सामाजिक न्याय अधिकारी विभाग के निदेशक डॉ सुमित शर्मा ने बताया कि आप 31 अगस्त 2019 से 30 सितंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं|

 

और इन्होंने बताया कि पहले वाली Website में बहुत सारी कमियां थी | जिसके कारण विद्यार्थियों को Scholarship का भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा था| उन्होंने कहा कि ने छात्रवृत्ति Portal को आधार एवं भामाशाह से जोड़ा(Link) गया है जिससे copy नहीं होगी वही Student एक बार आवेदन कर सकेगा | फिर जरूरी दस्तावेज ही प्रस्तुत करने पर Scholarship मिल पाएगी| उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय अधिकारी विभाग ने CM के निर्देश पर 13 योजनाओं को पेपर लेस किया है जिसमें पालनहार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, scholarship सहयोग योजना, स्कूटी योजना आदि शामिल है|

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता

  • विद्यार्थी(Students)  राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के पास अनुसूचित जाति (jati) जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के Students पात्र बनाए जाएंगे
  • पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों(Students) के माता पिता या परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के Applier के माता पिता की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • Vidhartiyo के अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप(Uttar Matric Scolarship) में आवेदन करने के लिए छात्रों के पास ने मूल निवास(mulniwash) दस्तावेज आवश्यक रूप से होने चाहिए नहीं तो आप scholarship का फॉर्म नहीं भर सकते हैं|
  • भामाशाह कार्ड या नामांकन नंबर
  • फीस की रसीद
  • SSO ID( यदि हो तो)
  • Students के पास जाति प्रमाण पत्र का document आवश्यक रूप से होना चाहिए |
  • और इसके अतिरिक्त candidates के पास आय प्रमाण पत्र का document भी होना चाहिए |
  • Students के पास दसवीं(10th) व 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|
  • विद्यार्थियों(Students) के पास पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए
  • विद्यार्थियों के पास बैंक खाते(Bank Account) की डायरी या उसकी copy होनी चाहिए|
  • BPL  मैं आने वाले परिवार(family)  के पास  अपने  परिवार का राशनकार्ड( प्रमाण पत्र) होना चाहिए
  • और इसके अलावा आवेदन कर्ता(Applier)  व्यक्ति के पास राजस्थान का मूल निवास का प्रमाण पत्र होना चाहिए | जिसकी एक copy आपके पास अवश्य होनी चाहिए

छात्रवृत्ति योजना से जुड़े नियम

  • इस योजना(Yojana) का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो Rajasthan के निवासी हैं |और जो अल्पसंख्यक समूह अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति or अन्य पिछड़े वर्ग से जुड़े हुए हैं| इनके अलावा अन्य किसी भी जनजाति के Students को इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं|
  • छात्रों को इस योजना(Yojna) का लाभ तभी मिलेगा अगर उसने अपनी Last Year Exam (12th) में 50% या उससे अधिक अंक हासिल किए होंगे| इससे कम markes आने वाले विद्यार्थी इस Yojna (scholarship)के लिए  आवेदन नहीं कर सकते हैं|

राजस्थान उत्तर मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें Step by Step in Hindi

राजस्थान उत्तर(Uttar) मैट्रिक छात्रवृत्ति का आवेदन आप निम्नलिखित तरीकों(types) से कर सकते हैं-

  • राजस्थान उत्तर मैट्रिक(Matric) स्कॉलरशिप योजना में आवेदन(apply) करने के लिए आपको सर्वप्रथम Official Website पर जाना होगा | जिसका लिंक हम आपको सबसे नीचे Important Link  में दे देंगे| नहीं तो आप यहां पर क्लिक करके भी Main Website पर जा सकते हैं|
  • Official वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको एक Form दिखाई देगा आपको इस पर Click करना है|
  • Rajasthan Uttar Matric Yojna 2019 के फॉर्म को बड़ी ही सावधानी पूर्वक भरें पूरा भरने के बाद में सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • पूरा फार्म भरने के बाद इसका “Print” निकाल ले इस प्रिंटआउट(Printour) को आप को संभाल कर रखना है|

Important Link

Start Scolarship Form Date         31-08-2019
End Scolarship Form Date         30-09-2019
Official Website       sje.rajasthan.gov.in

About Prakash Raj

I am Prakash Founder Of Hello Sarkari Jobs. Our Website is developed for sharing all types of educational updates such as New Govt Jobs, Admit Card, Answer Key, Syllabus Results and New sarkari jobs updates etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *