Rajasthan में आया ताऊते तूफान इन जिलों में मचा सकता है तबाही Taute Tufan live Location map

ताऊते तूफान राजस्थान में 5 बजे प्रवेश करेगा

अरब सागर की खाड़ी मैं से उठा तूफान ताऊते लगातार भयानक रूप धारण करता जा रहा है और अभी एक खतरनाक तूफान का रूप धारण कर रहा है | 18 मई की शाम को राजस्थान में भी इस तूफान का प्रवेश होगा तूफान को लेकर राजस्थान मौसम विभाग ने 5 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है|

भारी बारिश के साथ ही करीब 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हमारे चलने के साथ ही थंडर स्ट्रोम की चेतावनी दी मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है | इस दौरान सबसे ज्यादा उदयपुर में इस तूफान का असर देखने को मिल सकता है | इस दौरान उदयपुर सम्मान और आसपास के हिस्सों में करीब 200 एमएम से ज्यादा बारिश होने की संभावना है मौसम केंद्र जयपुर निर्देशक आर एस शर्मा का कहना है कि यह मंगलवार को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान से प्रवेश करेगा मौसम विभाग के मुताबिक तूफान गुजरात की दिशा से प्रदेश में जालौर की बिन बान और सिरोही के मध्य से गुजरेगा आबूरोड और पाली इसकी जद में रहेंगे बाड़मेर जिले में बारिश होगी वर्तमान में यह अत्यंत शिविर साइक्लोनिक तूफान है अभी यह धीरे धीरे धीरे चक्रवाती तूफान के रूप में परिवर्तित हो जाएगा 5 जिलों में इसका सबसे ज्यादा असर होगा |

कैसे देखें तूफान कहां तक आया ( Taute Tufan Live Location )

तूफान की लाइव अपडेट (live Update) देखने के लिए आपको नीचे एक लिंक दे दी जाएगी वहां पर क्लिक कर कर आप तूफान की लाइव लोकेशन( tufan ki Live Location ) देख सकते हैं कि तूफान कहां तक पहुंचा है |

ताऊते तूफान Live Location – Click Here 

मौसम केंद्र के निदेशक ने क्या कहा

आप सभी को सूचित किया जाता है कि अति विकराल ताऊते राम का तूफान Rajasthan की सीमा में आज शाम को 5:00 बजे के लगभग प्रवेश करेगा जो कि काफी विकराल रूप से आ रहा है| अतः आप सभी लोग अपने परिवार के साथ सतर्क रहें कोई भी मोहन घर के बाहर ना छोड़ें और कोई भी व्यक्ति सड़क पर या ऐसे कोई जगह ना जाए जहां पर 3 सीट या कच्ची छत हो आप सभी से अनुरोध है कि अभी इसको आने में 3-4 घंटे हैं अभी से ही आप लोग अपनी सुरक्षा का इंतजाम कर ले हो सकता है| तूफान के समय लाइट भी शायद ना आए इस समय आप लोग सभी परिवार के साथ अपने घर के अंदर ही रहें और सुरक्षित रहे हैं | आप इस सूचना को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर करें ताकि आप सभी लोग पहले से ही सतर्क हो सके|

पिछले 6 घंटों में दक्षिण पूर्वी अरब सागर की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है तथा इसका केंद्र 12.8 deg N व 72.5 deg E पर स्थित है इसके अगले 6 घंटों में और तिरु होकर सीवियर साइक्लोन (Severe cyclone) बनाने तथा तत्पश्चात और अगले 12 घंटों में तिरुपति सीवियर साइक्लोन में परिवर्तित होगा तथा उत्तर पश्चिमी दिशा की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना हैI

राजस्थान में चक्रवाती तूफान ताऊ के असर से थंडर स्ट्रोम के साथ बारिश की गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं | विशेष रूप से उदयपुर कोटा और जोधपुर संभाग के जिलों में थंडर स्ट्रोम में अचानक तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश शुरू हो चुकी हैI

18 व 19 मई को तूफान का सर्वाधिक असर रहेगा इस दौरान जोधपुर सम्मान के बाड़मेर जालौर जैसलमेर जोधपुर आसपास के जिलों में कहीं-कहीं बाहर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है | इसके अलावा नागौर बीकानेर चूरू अजमेर सिरोही जयपुर भरतपुर संभाग और आसपास के जिलों में भी कहीं मध्यम से ज्यादा बारिश होने की संभावना है|

कहां कहां आएगा ताऊते तूफान ?

रेड अलर्ट Red Alert (अत्यधिक बारिश)सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर, जालौर में पाली में सबसे ज्यादा तेज हवाओं के साथ अत्यधिक बारिश होगी

ऑरेंज अलर्ट(Orange Alert)चित्तौड़गढ़ ,जयपुर ,अजमेर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद ,सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा, दौसा, अलवर ,नागौर , चूरू , बीकानेर,  झुंझुनू,  सीकर, टोंक में भी बारिश के साथ तेज हवा चलेगी|

येलो अलर्ट(Yellow Alert) धौलपुर झालावाड़ 12 भरतपुर करौली कोटा बूंदी में बारिश होगी हमारे 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हनुमानगढ़ और श्री गंगानगर में भी हल्की बारिश की संभावना है|

किन किन जिलों को अलर्ट किया गया है ?

प्रदेश में सिरोही उदयपुर डूंगरपुर जालौर में पाली में सबसे ज्यादा अति भारी बारिश और तेज हवाओं के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है| वहीं जयपुर बांसवाड़ा चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ अजमेर राजसमंद सिरोही बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर भीलवाड़ा दोसा नागौर अलवर चूरू बीकानेर झुंझुनू सीकर टोंक में तेज बारिश 65 किलोमीटर से हवाएं चलने के साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है झालावाड़ धौलपुर 12 भरतपुर करौली बूंदी कोटा में 40 से 50 किलोमीटर से हवाई और तीर्थ बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है|

 

About Prakash Prajapati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *