लॉकडाउन में फंसे लोग कैसे एक फॉर्म भरकर अपने गांव और शहर आ सकते हैं Migrant Workers Registration

लॉकडाउन में फंसे लोग कैसे एक Form भरकर अपने गांव और City आ सकते हैं

लॉकडाउन में फंसे  प्रवासी छात्रों और मजदूरों के लिए सरकार ने उठाया एक अच्छा कदम

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक कर एक बहुत ही अच्छा फैसला लिया कि बाहर से लोगों को एक चरणबद्ध तरीके से अपने राज्य में और बाहर ले जाया जाएगा

इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और अपने गांव और शहर मैं ऑन ड्यूटी सरकारी कर्मचारी जैसे- पटवारी ,ग्राम सेवक आदि को सूचना देनी होगी|

Migration Registration Portal State Wise

अब तक केवल कुछ राज्य जैसे- उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, उड़ीसा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब व तमिलनाडु आदि ने अपने नागरिकों(workers) के लिए एक पोर्टल(Website) लॉन्च किया है जिसका लिंक आपको नीचे एक सारणी के माध्यम से दे दिया जाएगा जबकि बाकी राज्य जल्दी अपना पोर्टल(Website) लांच करेंगे ताकि वह अपने नागरिकों को फंसे हुए राज्य से  अपने राज्यों में वापस लाया जा सके हमारे पास जैसे ही उन राज्यों के पोर्टल की जानकारी आएगी वैसे ही हम यहां नीचे राज्यवार अपडेट करेंगे |

State Name  Online Registration Website Link
Uttarakhand Click Here
Rajasthan  Click Here
Delhi Available Soon
Bihar  Click Here

Click Here

Uttar Pradesh Available Soon
West Bengal Click Here 
Haryana Click Here
Odisha Click Here
Assam Click Here
Andhra Pradesh Click Here
Arunachal Pradesh  Click Here
Gujarat Click Here
Himachal Pradesh Click Here
Jharkhand  Click Here
Goa Click Here
Chhattisgarh Click Here
Kerala Click Here
Karnataka Click Here
Maharashtra  Click Here
Madhya Pradesh Click Here
Mizoram  Click Here
Punjab Click Here
Manipur Click Here
Tamil Nadu Click Here
Telangana Click Here
Jammu Kshmir Click Here
Ladakh Click Here
Chandiardh Click Here

आप अपने मोबाइल से घर बैठे भी फॉर्म भर सकते हैं जिसकी लिंक आपको सबसे नीचे दी गई हैं।

For Rajasthan

राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने प्रवासियों मजदूरों और छात्रों के लिए राजस्थान में आने और राजस्थान में फंसे लोगों को अपने राज्य में जाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर – 18001806127 और ईमित्र किओस्क पर नामांकन करवाना अनिवार्य है

पंजीकरण करवाने के बाद में राज्य सरकारें उन्हें एक निश्चित तिथि एवं समय पर अपने घर जाने की व्यवस्था उपलब्ध कराएगी |जो व्यक्ति अपने स्वयं के वाहन से आना चाहता है उसे पंजीकरण में इसकी सूचना देनी होगी

NOTE- कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से सड़कों पर नहीं निकले और ना ही रवाना हो

ई-मित्र पर कैसे भरें फॉर्म और अपने मोबाइल से कैसे फॉर्म भरे-

सर्वप्रथम आपको  ईमित्र किओस्क से संपर्क करना होगा | जिसके लिए आप अपने किसी भी जानकार  ईमित्र किओस्क से मोबाइल पर बात करके पंजीकरण करवा सकते हैं इसका कोई शुल्क नहीं है |

  • सर्वप्रथम E-Mirta कियोस्क को Utility पर जाना है और उसके बाद में Avail Service पर क्लिक करना है
  • उसके बाद में Migrant Registration ( प्रवासी पंजीकरण) search करना है

अब आपको खाली फॉर्म दिखा देगा जिसमें ऊपर दो ऑप्शन दिए होंगे

  1. Inward (To Rajasthan)
  2. Outward (To Other State)

इसमें से अगर आप राजस्थान में आना चाहते हैं तो एक नंबर ऑप्शन को सिलेक्ट करना अगर आप राजस्थान से बाहर अपने राज्य में जाना चाहते हैं तो दो नंबर ऑप्शन को सिलेक्ट करना है

राजस्थान में आने वालों के लिए Step By Step फॉर्म रजिस्ट्रेशन(To Rajasthan)

  • First Select(सिलेक्ट ) Inward (to Rajasthan) करना है

Basics Information

  • उसके बाद में अपनी Basics Information जैसे- नाम अपना मोबाइल नंबर , उम्र, Gender और movement date आदि जानकारी देनी है

NOTE- जो भी अपना मोबाइल नंबर दे रहे हो वह चालू होना चाहिए उसी नंबर पर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी

अगर आपके पास अपने स्वयं का वाहन है तो

  • Own Transport Available पर आपको Yes पर क्लिक करना है और आपको  Vehicle Type- 2 wheels & 4 wheels पर क्लिक करना है और Vehicle Number (वाहन नंबर) और movement date  देनी होगी

अगर आपके पास अपने स्वयं का वाहन नहीं है तो –

  • Own Transport Available पर No पर क्लिक करें

Source Address

इसमें आपको वो Address लिखना है जहां पर अभी आप फंसे हुए हो वहां का आपको राज्य ,जिला तथा पूरा Address लिखना है|

PM Garib Kalyan Yojana

Destination Address

इसमें आपका वो Address लिखना है जहां पर आप जाना चाहते हो

example-

  • State – Rajasthan
  • Select Division
  • Select District
  • ‘Select Tehsil
  • Select Municipslity
  • PIN Code
  • And Village & City Full Address

Toll Free Number Rajasthan- 18001806127

अपने मोबाइल से फॉर्म भरने के लिए यहां Click करें

More Information- Click Here

About Prakash Raj

I am Prakash Founder Of Hello Sarkari Jobs. Our Website is developed for sharing all types of educational updates such as New Govt Jobs, Admit Card, Answer Key, Syllabus Results and New sarkari jobs updates etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *