HSSC Clerk Admit Card 2019
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा 21 सितंबर से 23 सितंबर के बीच आयोजित की जाने वाली कलर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार बार-बार एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट HSSC.gov.in पर लॉग इन करने की कोशिश कर रहे हैं | लेकिन HSSC की अधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in नहीं खुल रही है| उम्मीदवार सुबह से वेबसाइट खोलने की बार-बार कोशिश कर रहे हैं लेकिन कल रात तक यह नहीं खुली| HSSC Clerk admit Card जारी कर दिए हैं लेकिन वास्तव में website न खुलने के कारण अधिकांश candidates अपना Admit Card डाउनलोड (download) नहीं कर पा रहे हैं |
HSSC आयोग के नोटिफिकेशन
के आधार पर HSSC Clerk भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 21 सितंबर 2019 से 23 सितंबर 2019 तक किया जाएगा यह परीक्षा अलग-अलग शिफ्ट में होगी जिन लोगों की 1st शिफ्ट में है उनकी परीक्षा 10:30 बजे से 12:00 बजे तक होगी और जिनकी 2nd शिफ्ट में है उनकी परीक्षा 4:30 से 6:00 बजे तक होगी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले पहुंचना होगा | हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड ने जून माह में Clerk की 4858 पदों की भर्तियां निकाली थी और इस भर्ती के लिए 12th Pass आवेदन कर सकते थे | और Age की अधिकतम सीमा 42 वर्ष रखी गई थी|
HSSC Admit Card Notice 2019
14 सितंबर 2019 को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एक नोटिफिकेशन के जारी एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना दी थी HSSC Clerk भर्ती के लिए जिन Candidates ने आवेदन किया था उनको Admit card का इंतजार बड़ा बेसब्री से हैं और HSSC (हरियाणा कर्मचारी आयोग) की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं चल रही है | इसलिए सभी उम्मीदवारों को मेरी यह प्रार्थना है कि धैर्य बनाए रखें official website कुछ ही समय में फिर से चालू कर दी जाएगी|
आपको HSSC Clerk का एडमिट कार्ड निकालने के लिए आपको नीचे लिंक दे दिया जाएगा और सबसे नीचे Important Link मैं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट दे दी जाएगी और HSSC Clerk Admit card निकालने के लिए भी आपको Link दे दिया जाएगा|
NOTE – आपको सर्वप्रथम जो Important Link दिए गए हैं उनमें से जो सबसे पहले server I दिया गया है उस पर क्लिक करें इससे आप का रिजल्ट निकल जाएगा इससे भी ना निकले तो आप Server II से निकालिए वेबसाइट में जाने के बाद में आपको अपनी आईडी से पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा और भी कोई समस्या हो तो आप हमारी पोस्ट के नीचे कमेंट कर सकते हैं|
Important Link
Download Admit Card (HSSC Clerk) | Click Here( Server I) |
HSSC Admit Card download | Click Here(Server II) |
Official Website | www.hssc.gov.in |
Hello Sarkari Jobs | Click Here |
Password ka nii pta sir I’d toh s
?????????
Forgot Password kro