राजस्थान बीएसटीसी फीस रिफंड 2021
राजस्थान BSTC की काउंसलिंग जिन लोगों ने करवाई थी और उनका कॉलेज में उनका नंबर नहीं आया है या बीएसटीसी काउंसलिंग में कॉलेज मिल गया लेकिन कॉलेज में एडमिशन नहीं लिया उन्हें एडमिशन फीस रिफंड होगी | Rajasthan BSTC Fees Refund 2021 के लिए आपसे एक फॉर्म भरवाया जा रहा है जो लोग यह फॉर्म भरेंगे उन्हें को फीस वापस मिल पाएगी जो लोग यह फॉर्म भरने से वंचित रह जाते हैं उनको अपनी फीस वापिस नहीं मिल पाएगी
BSTC की काउंसलिंग फीस रिफंड के बाबत ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑप्शन आ चुका है
हर साल बीएसटीसी के लिए लाखों की संख्या में फॉर्म भरे जाते हैं और रिजल्ट आने के बाद में अधिकतर विद्यार्थी BSTC काउंसलिंग के लिए अपना फॉर्म अप्लाई करते हैं लेकिन सीट कम होने के कारण सभी विद्यार्थियों को कॉलेज का आवंटन नहीं हो पाता है जिन विद्यार्थियों को कॉलेज का आवंटन नहीं होता है उन विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए जमा कराई गई इस बैंक का अकाउंट या चेक के माध्यम से वापस मिलती है|(BSTC Fees Refund) जिसकी प्रक्रिया दिनांक 17 दिसंबर 2021 से शुरू कर दी गई है|
Rajasthan BSTC Fees Refund 2021
जिन विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया था और काउंसलिंग के लिए तीन हजार की राशि जमा कराई थी और आपका कॉलेज में admission नहीं हुआ है या कॉलेज आवंटन होने के बावजूद उसने कॉलेज में एडमिशन नहीं करवाया है तो उसे काउंसलिंग फीस उसके बैंक अकाउंट में वापस कर दी जाएगी
काउंसलिंग की पूरी पीस वापस नहीं होती है क्योंकि उसमें से कुछ रुपए रिफंड प्रोसेस काटकर बाकी राशि रिफंड की जाती है|
सत्र 2021-2020 के लिए BSTC की काउंसलिंग फीस रिफंड के बाबत ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑप्शन आ चुका है
- इसके लिए सबसे पहले विद्यार्थी को www.predeled.com/ की Official वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आप को बाएं तरफ Apply For Refund का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें
- ध्यान दें अगर आप जनरल डी एल ई डी के लिए अप्लाई किया था तो उसका ऑप्शन चुनें अगर संस्कृत के लिए अप्लाई किया तो डीएलडीडी संस्कृत के नीचे रिफंड बटन पर क्लिक करें|
- Next पेज पर आपको नीचे दिए गए फोटो के जैसा ऑप्शन मिलेगा उसमें सही जानकारी भरें और लॉगिन पर क्लिक करें
लॉग इन करने के बाद आपको अपनी अकाउंट डिटेल (खाता संख्या) देनी है और प्रोसेस कर देना है इसके कुछ दिनों बाद आपके खाते में पीस को रिफंड कर दिया जाएगा|
Important Links
BSTC Fees Refund 2021 | Apply For Refund |
BSTC General fees Refund 2021 | Click Here |
BSTC Sanskrit Fees Refund 2021 | Click Here |
Official Website | Click Here |
मेरा बीएसटीसी काउंसलिंग refund फॉर्म की फीस वापस बैंक अकाउंट में नहीं आई है