SSC MTS Result 2019
SSC Conducts the SSC MTS Exam 2019:-एसएससी एमटीएस भर्ती टियर फर्स्ट भर्ती परीक्षा के मार्क्स जारी हो चुके हैं जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी | वह अपने मार्क्स ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं एसएससी ने एमटीएस पेपर फर्स्ट में पास होने वाले और नहीं होने वाली दोनों उम्मीदवारों के मार्क्स जारी किए हैं| उम्मीदवार अपने मार्क्स 19 दिसंबर शाम 6:00 बजे तक ही देख सकते हैं उम्मीदवारों को ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं या हमारे द्वारा दिए गए नीचे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन Number व एसएससी रजिस्ट्रेशन Password डालना होगा इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करने पर मार्क्स आपके सामने आ जाएंगे इस भर्ती के तहत हुए 7099 भर्तियां की जाएगी |
[su_highlight background=”#FF0000″]NOTE- SSC MTS Paper- 1 के मार्क्स रिलीज कर दिए गए हैं[/su_highlight]
Direct Link- SSC MTS Marks Result 2019
SSC MTS Paper First Result पांच नंबर को जारी कर दिया था | 111162 उम्मीदवारों ने पेपर सेकंड के लिए क्वालीफाई किया था इसके बाद एसएसपी ने 11 नवंबर को वापिस रिजल्ट जारी करते हुए 9551 और उम्मीदवारों को पास किया था एसएससी ने पाया कि एक्स सर्विसमैन candidates आरक्षण के योग्य थे लेकिन उनका एक्स सर्विसमैन केटेगरी में चयन नहीं हुआ था इसके अलावा अनारक्षित केटेगरी में ईडब्ल्यूएस द्वारा बच्चे ईडब्ल्यूएस (EWS) केटेगरी से हो गया था जबकि वह अनारक्षित कैटेगरी में चयन के लिए योग्य थे इसलिए सुधार करते हुए 9551 Candidates को और लिया गया और उन्हें SSC MTS पेपर सेकंड देने के लिए योग्य समझा गया |